Bihar : भगवान पार्श्वनाथ की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, पारंपरिक वेशभूषा में समाज की महिलाएं और पुरुष हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
 A grand procession of Lord Parshvanath was taken out.  A grand procession of Lord Parshvanath was taken out.

GAYA :जैन धर्मावलंबियों द्वारा भगवान पार्श्वनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में समाज के हजारों की संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. यह शोभायात्रा विभिन्न सड़क मार्ग से होकर गुजरी.

इस मौके पर स्थानीय संजीव कुमार जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा निकाली जाती है, यह शोभायात्रा शहर के बहुआर चौरा मोहल्ला स्थित पुराने जैन मंदिर से निकलकर रमना रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर तक पहुंचती है. फिर चार दिनों बाद पुनः यह यात्रा वापस होकर लौटती है, जहां विशेष रूप से भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-पाठ की जाती है.

आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े शामिल हुए हैं. शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति है. लोगों का जीवन सुखमय हो, उनके जीवन में समृद्धि आए, इसी कामना के साथ प्रतिवर्ष शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. इसमें दूर-दूर से समाज के लोग शामिल होते हैं.