Bihar News : कटिहार में बनेगी राष्ट्रीय स्तर की भव्य रजा जामा मस्जिद, 25 करोड़ की लागत से 5 मंजिला निर्माण शुरू
डेस्क:- कटिहार की धरती पर एक ऐतिहासिक और राष्ट्रीय स्तर की भव्य मस्जिद का सपना साकार होने जा रहा है। शहर के शरीफगंज इलाके में करीब2 एकड़ जमीन पर बनने वाली रजा जामा मस्जिद की बुनियाद2026 के नववर्ष के साथ ही रख दी गई है।

यह मस्जिद न केवल कटिहार, बल्कि पूरे बिहार की सबसे आधुनिक और भव्य मस्जिदों में शामिल होगी। करीब25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पांच मंजिला मस्जिद में एक साथ5,000 से अधिक नमाजियों के नमाज अदा करने की व्यवस्था होगी। मस्जिद का निर्माण आधुनिक इस्लामिक वास्तुकला के अनुरूप किया जा रहा है, जिसमें हर वह सुविधा होगी जो एक आधुनिक मस्जिद में होती है।

परिसर में विशाल पार्किंग व्यवस्था, वजू खाना, साफ-सुथरे शौचालय, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मस्जिद की बुनियाद रखने के लिए पश्चिम बंगाल के रायगंज से आए प्रसिद्ध मुफ़्ती मो. मोतिउर रहमान साहब विशेष रूप से कटिहार पहुंचे और अपने हाथों से नींव रखी।

इस पाक मौके पर कटिहार के उपमेयर मंजूर खान, मस्जिद के सचिव मोहम्मद मिस्टर, कई मौलाना,धर्मगुरु और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। मस्जिद निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है और इसे कटिहार की धार्मिक एवं सामाजिक पहचान को नई ऊंचाई देने वाला कदम माना जा रहा है।





