स्कूल की तरफ भागने लगे ग्रामीण : स्कूल में छात्र कर रहे थे प्रार्थना,तभी पेड़ की मोटी डाली टूट कर गिर पड़ी, फिर..

Edited By:  |
Reported By:
A branch of a tree broke and fell during prayer time in KK Path's school, teachers and students got injured. A branch of a tree broke and fell during prayer time in KK Path's school, teachers and students got injured.

MUZAFFARPUR:-बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं.यहां के एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है.प्रर्थना के दौरान ही स्कूल परिसर में पेड़ की बड़ी डाली टूटकर गिर पड़ी जिसमें कई बच्चें और शिक्षक चपेट में आ गए.इसके बाद पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया.



मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मोथहामल की है.आज स्कूल परिसर में प्रार्थऩा हो रही जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा पंक्ति में खड़े थे.इसी बीच पेड़ की बड़ी डाली टूट कर गिर पड़ी जिसकी वजह से मौके पर हड़कंप मच गया.एक शिक्षिका एवं कई बच्चे के घायल हो गये.वहीं पेड़ की टहनी गिरने की सूचना के बाद गांव के लोग भी जुट गए.इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों को दी गयी है.वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है.