80 लाख का गांजा जब्त : बांस की आड़ में हो रही थी तस्करी ..कटिहार पुलिस ने 8 किंवटल गांजा के साथ कंटेनर से 5 को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :12 Apr, 2022, 12:48 PM(IST)
Reported By:
ANCHOR__कटिहार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और कुर्सेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।संयुक्त टीम की सजगता से तस्करी के लिए ले जा रहे गांजा के बड़ा खेप जप्त कर पांच लोगों को गिरफ्तारकिया गया है ,
हैरत की बात है कि त्रिपुरा से कंटेनर ट्रक में बांस की आड़ में छुपा करें गांजा के इस खेप को लाया जा रहा था, मगर गांजा के खेप को खपाने सेपहले ही गुप्त सूचना के आधार पर नवाबगंज से इस खेप को जप्त कर लिया गया है,जप्त किए गए गांजा का वजन लगभग 8 क्विंटल है ,चर्चा ये है उच्च क्वालिटी के गाजे का मूल्य लगभग 80 लाख के आसपास है बताते चलें शराबबंदी के बाद बिहार में गांजा की तस्करी जोरों पर है और कुर्सेला इसका हब बनते जा रहे हैं, फिलहाल नारकोटिक्स के साथ संयुक्त रेड में गांजा के इस खेप की जब्ती को पुलिस अपना बड़ा उपलब्धि मान रही है।