Bihar : गंगा स्नान के दौरान डूबे 6 युवक, 4 अब भी लापता, खोजबीन जारी, इलाके में मचा कोहराम
बाढ़ :बख्तियारपुर प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां टेका बीघा टाल में धोबा नदी में स्नान करने के दौरान 6 युवक डूब गये, जिसमें से दो युवक को बचा लिया गया है जबकि 4 युवक अब भी लापता है। ये घटना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
गंगा स्नान के दौरान डूबे 6 युवक
फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता 4 युवकों की तलाश लगातार जारी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बख्तियारपुर अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि धोबा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सभी युवक नदी किनारे स्नान कर रहे थे, तभी अचानक सभी डूबने लगे। स्थानीय लोगों की माने तो अवैध बालू और मिट्टी कटाई के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं लिहाजा हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि एक शव बरामद कर लिया गया है और तीन की खोजबीन जारी है। डूबने वाले युवकों के नाम हैं - सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, पवन कुमार और हंसराज कुमार। ये सभी टेका बीघा के रहने वाले हैं।