BIG NEWS : बिहार में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, इलाके में मचा कोहराम, घर में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
 6 killed in horrific road accident in Bihar  6 killed in horrific road accident in Bihar

PURNIA : पूर्णिया में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां दो अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना टिकापट्टी थाना क्षेत्र के टिकापट्टी-कुर्सेला रोड पर हुई है, जहां तीन युवक बाइक से जा रहे थे, तभी तेज गति के कारण बाइक खंभे से टकरा गई, जिस कारण तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक जिमी यादव, रोहित कुमार और विशाल कुमार टिकापट्टी के रहने वाले थे।

बिहार में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत

तीनों की उम्र 19 और 20 वर्ष के बीच थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, दूसरी घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर चौक के पास एनएच 31 पर हुई, जहां एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग राजमिस्त्री का काम कर लौट रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घर में मची चीख-पुकार

इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पूर्णिया लाया गया है।