बिहार में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी : पटना के इस स्कूल में 6 बच्चे हुए बेहोश, मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
Reported By:
6 children fainted in this school of Patna 6 children fainted in this school of Patna

PATNA : बिहार में भीषण गर्मी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में मौसम विभाग की हिदायत के बावजूद भी बिहार के सरकारी स्कूल में पठन-पाठन का कार्य जारी है लिहाजा बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं। बेगूसराय, शेखपुरा और औरंगाबाद के बाद अब पटना के घोसवरी प्रखंड से भी बड़ी खबर सामने आ रही है।

घोसवरी प्रखंड के स्कूल में 6 बच्चे हुए बेहोश

पटना के घोसवरी प्रखंड के कुर्मीचक मध्य विद्यालय में आज अचानक 6 बच्चे बेहोश हो गए और जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़े। एक साथ 6 बच्चों के बेहोश होते ही स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार 10 साल की मुस्कान कुमारी को पास के सम्यागढ़ में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

वहीं, शेष 5 बच्चों का स्कूल में इलाज कर घर भेज दिया गया। मुस्कान कुमारी को बेहतर इलाज के लिए घोसवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. नवल किशोर बैठा ने एंबुलेंस रवाना किया है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। डॉक्टर का मानना है कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों में ORS भेजने का सख्त आदेश दिया गया है।

वहीं, इधर, बेगूसराय में भी भीषण गर्मी की वजह से 18 से अधिक बच्चे बेहोश हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मटिहानी रेफरल अस्पतालव में भर्ती कराया गया है, जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है। आपको बता दें कि बेगूसराय में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है। ये पूरा मामला बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय का है।

भीषण गर्मी की चपेट में बिहार

शेखपुरा और औरंगाबाद से बुरी खबर सामने आ रही है, जहां स्कूल में बच्चे बेहोश हो जा रहे हैं। शेखपुरा की बात करें तो भीषण गर्मी के वजह से 6 से अधिक बच्चे भीषण गर्मी की चपेट में आ गये हैं और वे बेहोश हो गये हैं। उन्हें आनन-फानन में शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की एक विशेष टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

शेखपुरा में 6 बच्चियां हुईं बीमार

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह शेखपुरा के एरिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय में प्रार्थना के दौरान यह घटना हुई है। बच्चों के बेहोश होने के बाद से ही ग्रामीणों में नाराजगी है। गांव वालों का कहना है कि भीषण गर्मी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का ये फैसला तालिबानी है। बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

औरंगाबाद में 2 छात्राएं हुईं बेहोश

वहीं, इसी तरह का मामला औरंगाबाद से भी सामने आया है, जहां भीषण गर्मी की चपेट में आने से दो छात्राएं बेहोश होकर गिर गयीं। ये पूरा मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के नीमा आजन पंचायत के छालीदोहर गांव में स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से दो छात्राएं बेहोश होकर गिर गयीं, जिससे पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आसमान से बरसते आग के गोले की वजह से आमजनजीवन अस्त-व्यस्त है। भीषण गर्मी से जिंदगी मुसीबत में है। बिहार में अधिकतम तापमान का 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मौसम वैज्ञानिक कुमार आशीष ने कशिश न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि साउथ बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति बनी रहेगी। अगले दो से तीन दिन बाद ही राहत मिलने की उम्मीद है। गया का तापमान रिकॉर्ड 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि औरंगाबाद में तापमान 47.8 दर्ज किया गया है। तापमान में बढ़ोतरी को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। नॉर्थ बिहार में बारिश की संभावना है।