सिपाही भर्ती परीक्षा : भारत बंद के बीच चौथे चरण की परीक्षा खत्म, कदाचार के आरोप में 5 गिरफ्तार, 3 पर प्राथमिकी दर्ज
PATNA : बिहार पुलिस में 'सिपाही' के 21,391 पदों पर चयन हेतु चौथे चरण में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा राज्य के सभी जिलों में कुल 545 केन्द्रों पर एकल पाली में आयोजित की गयी। इस परीक्षा में कुल 17,87,720 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए।
भारत बंद के बीच चौथे चरण की परीक्षा खत्म
बुधवार की लिखित परीक्षा हेतु एकल पाली में कुल 2,97,915 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था, जिनमें से 2,37,149 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया । अभी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 67 प्रतिशत रही।
जिला पदाधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई और परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पूर्व जांच और Frisking सख्ती से निष्पादित की गयी। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी गई और परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा निगरानी की गयी।
इसके लिए पटना में Command & Control Centre बनाया गया था। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगे थे। लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक कदाचार के आरोप में 09 अभ्यर्थी संलिप्त पाए गए हैं, जिनमें से 05 को गिरफ्तार किया गया है। एक अभ्यर्थी को निष्कासित किया गया और 03 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। अगली परीक्षा 25 अगस्त को निर्धारित है। इसी तरह की व्यवस्थाएं आगे के चरणों में भी लागू रहेंगी।
जानिए कहां से कितने की हुई है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि पटना जिले से एक छात्र निष्कासित हुआ है, साथ ही दो पर FIR हुआ है। इसके साथ ही नालंदा जिले से एक की गिरफ्तारी हुई है। मुजफ्फरपुर से एक छात्र पर FIR दर्ज हुआ है। सहरसा में एक छात्र गिरफ्तार हुआ है। भागलपुर में दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। बेगूसराय में एक छात्र गिरफ्तार हुआ है।