अभी-अभी : रोहतास में हुआ बड़ा हादसा, खाई में पिकअप पलटने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 से अधिक लोग जख्मी

Edited By:  |
Reported By:
 4 people died tragically when pickup overturned in ditch in Rohtas  4 people died tragically when pickup overturned in ditch in Rohtas


ROHTAS :बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हुआ है, जहां गायघाट के पास खाई में पिकअप पलटने से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। वहीं, इस हादसे में कई बच्चे, महिलाएं और पुरुष समेत कई लोग बुरी तरह से जख्मी हैं।

रोहतास में हुआ बड़ा हादसा

ये भीषण हादसा रोहतास के चेनारी क्षेत्र में हुआ है, जहां ये सभी लोग गुप्ताधाम जा रहे थे, तभी पिकअप खाई में पलट गयी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही चेनारी पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

4 लोगों की दर्दनाक मौत

वहीं, इस पूरे मामले पर SDM आशुतोष रंजन ने बताया कि खाई में पिकअप पलटने से 4 लोगों की मौत हुई है। 12 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है, जहां गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।

पीड़ित परिजन ने बताया कि भोजपुर जिले के शाहपुर गांव से बच्चे के मुंडन के लिए पिकअप पर सवार होकर सभी लोग गुप्ताधाम जा रहे थे। इसी दौरान रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्ताधाम पहुंचने से पहले ही गहरी खाई में पिकअप पलट गयी। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।