Bihar : पानी में मस्ती करना पड़ा भारी, नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
4 people died due to drowning in river in Purnia 4 people died due to drowning in river in Purnia

PURNIA : पूर्णिया में अलग-अलग हादसों में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के कालीघाट सौरा नदी की है, जहां बर्थ-डे ब्वॉय मयंक को बचाने के चक्कर में दो दोस्त शुभम और निगम सौरा नदी में डूब गए। वहीं, कस्बा में भी एक व्यक्ति शमशाद के अलावा बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

नदी में डूबने से 4 की मौत

घटना के बारे में शुभम के चाचा सूरज ने कहा कि कल मयंक का बर्थ-डे था। मयंक, शुभम और निगम तीनों दोस्त कोचिंग पढ़ने बालूघाट गए थे। इसके बाद तीनों नहाने के लिए सिटी कालीघाट पहुंच गए। जब तीनों नहाने लगे तो बर्थ-डे बॉय मयंक डूबने लगा। उसको बचाने के दौरान शुभम और निगम गहरे पानी में चला गए। मयंक को तो बचा लिया गया लेकिन शुभम और निगम सौरा नदी में डूब गए।

सूचना मिलते ही SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन अब तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है। परिजन परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि सौरा नदी में हजारों लोग नहाने के लिए आते हैं। अभी नदी में उफान है। इसके बावजूद सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, दूसरी घटना कस्बा मदरघाट में हुई है, जहां शमशाद आज सुबह शौच के लिए गया हुआ था। पैर फिसलने के कारण कारी कोसी नदी में वह डूब गया। फिलहाल एसडीआरएफ द्वारा तलाश जारी है।