हथियार के साथ 4 अपारधी गिरफ्तार : गिरिडीह में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे अपराधी, पहुंच गई पुलिस
गिरिडीहपुलिस ने किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के पहले ही 4 अपराधियों को धर दबोच लिया. गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले हैं. सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया बगोदर धनंजय कुमार राम, पुलिस उपाधीक्षक कैलाश महतो, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार सहित बगोदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार अपराधियों में रंजीत कुमार साव, सुधीर कुमार यादव, एकर दास उर्फ आतिश दास और मो. आरिफ शामिल है.गिरफ्तार अपराधी देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर से हथियार खरीद कर गिरीडीह में घटना को अंजाम देने वाले थे. इनलोगों के पास से पुलिस ने 4 देशी कट्टा, 19 पीस जिंदा गोली और मोबाइल जप्त किया है. सभी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे।