BIG NEWS : कटिहार में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
KATIHAR :इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली हॉल्ट के पास नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी है।
फिलहाल चारों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। सभी बच्चे समेली के चांदनी चौक के पास के गांव के रहने वाले हैं और सभी की उम्र 12-13 साल बतायी जा रही है। फिलहाल कुर्सेला पुलिस द्वारा सभी का नाम-पता ज्ञात कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी मुताबिक सभी बच्चे नदी में स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले गये, जिसके बाद डूबने से मौत हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया गया है। बच्चों के डूबने की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कुर्सेला थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। सभी बच्चे समेली प्रखंड के चांदनी चौक के पास के गांव के बताए जा रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।