भारतीय रेलवे की घोषणा : श्रावणी मेले में चलेंगे 36 मेला स्पेशल ट्रेने, कई ट्रेनों का ठहराव भी सुनिश्चित


रांची :विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अब एक सप्ताह से भी कम वक्त बचा है. एक महीने तक चलनेवाले श्रावणी मेले में 50 लाख से अधिक भक्त देवघर के बाबाधाम मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार, बंगाल और उत्तरप्रदेश से स्पेशल ट्रन चलाने का निर्णय लिया है. 2024 के मेले में गोरखपुर, गया और दानापुर से भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी. रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रन चलाने का निर्णय लिया है. गोरखपुर-देवघर, दानापुर-भागलपुर सहित 3 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
रेलवे ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सावन माह में कई ट्रेनों के ठहराव का फैसला लिया है. साप्ताहिक ट्रेनें भी सावन के महीने में यहां रुकेंगी. रेलवे के अनुसार, सुल्तानगंज स्टेशन पर भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मालदा-नई दिल्ली द्वी साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव एक माह के लिए दिया जाएगा.
रेलवे ने कांवरियों की सुविधा के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के परिचालन का भी निर्णय किया है. स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने की तैयारी चल रही है. इन स्टेशनों पर कांवरियों की सुविधा के लिए अलग से मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाये जा रहे हैं.
कौन-कौन ट्रेनें कब-कब रूकेंगी
सावन माह में देवघर के लिए यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस वीकली ट्रेन, सोमवार को सुबह आठ बज कर 25 मिनट पर सुल्तानगंज में रुकेगी.
भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन बुधवार को दोपहर दो बज कर 15 मिनट बजे सुल्तानगंज में रुकेगी.
भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर सुल्तानगंज पहुंचेगी.
अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस रविवार को दोपहर दो बज कर आठ मिनट पर सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी.
मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर एक बज कर 16 मिनट पर सुल्तानगंज में रुकेगी.
आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस रविवार को शाम छह बज कर 11 मिनट पर सुल्तानगंज पहुंचेगी.
गया-कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को शाम पांच बज कर 53 मिनट पर सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी.
पटना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन पटना से सुबह छह बज कर 30 मिनट पर चल कर सुल्तानगंज होते हुए दोपहर दो बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी दिन यह ट्रेन दोपहर तीन बज कर 15 मिनट पर सुल्तानगंज होते हुए रात्रि आठ बज कर 35 मिनट पर पटना पहुंचेगी.
रक्सौल से भागलपुर के बीच भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. रक्सौल से ट्रेन सुबह पांच बज कर 15 मिनट पर खुलेगी और दिन के ढाई बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम चार बज कर 30 मिनट पर खुलकर अगले दिन सुबह तीन बज कर 15 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी.
दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को भी चलेगी. अब तक यह ट्रेन सोमवार से शनिवार तक चलती थी.
रांची से दीपक कुमार की रिपोर्ट