BIG BREAKING : बिहार में 29 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के बदले गये SP, यहां देखें पूरी लिस्ट


PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी ख़बर आ रही है कि प्रदेश में 29 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
ताश के पत्तों की तरह फेंटे गये IPS अधिकारी
आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों के एसपी बदले गये हैं। लिस्ट के मुताबिक शुभम आर्य बक्सर के नये एसपी बनाए गये हैं। वहीं, मिस्टर राज को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है। लखीसराय एसपी पंकज कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अजय कुमार लखीसराय के नये एसपी बनाए गये हैं। इसके साथ ही शैलेश कुमार सिंह को शिवहर का एसपी बनाया गया है। उपेंद्रनाथ वर्मा को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बनाया गया है। डॉ. गौरव मंगल एडीजी रेल बनाया गया है। कार्तिकेय के शर्मा पूर्णिया के नये एसपी बनाए गये हैं।
विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल एसपी बनाया गया है। साथ ही अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है। स्वर्ण भगत मोतिहारी के एसपी बनाए गये हैं और शौर्य सुमन बेतिया के एसपी बनाए गये हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट