JHARKHAND NEWS : सयाल आरए माइनिंग में ग्रामीणों द्वारा अपने हक अधिकार को लेकर दुसरे दिन 27वां घंटे हड़ताल जारी

Edited By:  |
27th hour strike continues for the second day by the villagers in Sayal RA Mining for their rights. 27th hour strike continues for the second day by the villagers in Sayal RA Mining for their rights.

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र सायल डी परियोजना आरए माइनिंग के प्रोडक्शन कार्य को सौंदा बस्ती के ग्रामीणों ने आज दुसरे दिन भी हड़ताल द्वारा काम को पूरी तरह ठप रखा गया है. सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष सायल डी परियोजना के मुख्य गेट पहुंच कर अपनी हक अधिकार बेरोजगार को नौकरी के लिए परियोजना के काम को ठप कर दिया है, और आरए माइनिंग प्रबंधन का ढुलमुल रवैया का विरोध किया जा रहा,विस्थापित प्रभावितों के द्वारा 6 सूत्री मांग रखी गाई. आउटसोर्सिंग कर रहे कंपनी आर ए मीनिंग से अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर 27 घंटे से ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप किया गया है, वहीं ग्रामीण मजदूर ने कहा जिन मजदूर को का पर रखा है उनसे कंपनी 10 से 12 घंटे काम लेती है और न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है.