BIHAR NEWS : पटना में CPI (M) ने वेनेजुएला पर हमला के खिलाफ अमेरिका राष्ट्रपति ट्रम्प का किया पुतला दहन
पटना: अमेरिका द्वारा रात के अंधेरे में वेनेजुएला पर हमला करके वहाँ के निर्वाचित राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को उनके शयनकक्ष से अपहरण कर न्यूयार्क ले जाया गया,जो साम्राज्यवादी सैन्य ताकत की बर्बरता और अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है. इसको लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पटना जिला कमिटी द्वारा देशव्यापी प्रतिरोध के सिलसिले में सोमवार को पटना जंक्शन गोलंबर के पास अमेरिका राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला दहन किया गया.
मादुरो और उनकी पत्नी को तत्काल रिहाई की मांग की गयी. बेनेजुएला की जनता द्वारा अमेरिका साम्राज्वाद की दादागिरी के खिलाफ चलाये जा रहे संघर्ष के प्रति अपनी एकजुटता का इजहार किया गया. पार्टी ने भारत सरकार से अमेरिका कार्रवाई की कड़ी निंदा करने की मांग और वेनेजुएला के समर्थन में आवाज उठाने की अपील की है.
कार्यक्रम में सीपीआईएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता अरुण मिश्रा, जिला सचिव शिव कु विधार्थी, लोकल सचिव त्रिलोकी पांडेय, जिला सचिव मंडल सदस्य सरिता पांडेय, सुजीत कुमार, कुलभूषण, उमेश राय, राजीव रंजन, दीपक, किशोर, रामनारायण सहित अन्य मौजूद थे.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





