26 जनवरी से लोगों के लिए खोला जाएगा जू के नये गेट : टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्र ने आज टाटा जू के नए गेट का किया उद्घाटन
जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्र ने आज टाटा जू के नए गेट का उद्घाटन किया है. इस मौके पर टाटा कंपनी और जुस्को के कई अधिकारी मौजूद रहे. वैसे जू के नए गेट अब मरीन ड्राइव के तरफ से बनाया गया है.
आपको बता दें कि टाटा जू की स्थापना उस वक्त हुई जब जुबली पार्क की स्थापना हुई थी लेकिन समय के साथ जू को बड़ा करना और नई तकनीकी से जू का विकास कैसे करें इसको लेकर नए गेट को खोल दिया गया है. लेकिन 26 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि अभी जू के नए गेट उद्घाटन हुआ है. वहीं टीवी नरेंद्रन ने शहर वासियों को टाटा जू की नई गेट सुपुर्द करते हुए कहा कि मरीन ड्राइव के तरफ से गेट खोलने का उद्देश्य उसकी खूबसूरती बढे साथ ही जो भीड़भाड़ वाला इलाका है उससे लोग दूर होकर मरीन ड्राइव से जू में प्रवेश करें ताकि जुबली पार्क की जो अहमियत है वह बरकरार रहे.