251 कुंवारी कन्याओं ने निकाला शोभा यात्रा : पांच दिवसीय काली पूजा आज से शुरू
सीतामढ़ी जिला के नानपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरा पंचायत के चौपार गांव के पंचायत भवन परिसर में आयोजित 4 दिवसीय मां काली पूजा के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवयुवक माँ काली पूजा समिति के तत्वावधान में पूजा स्थल से रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित 251 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।
कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल से निकल कर महूराहा पुल पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरकर पूजा स्थल पहुंची। इस दौरान लोग रास्ते मे जय माता दी के जयकारे लगा रहे थे। जिससे पूरा वातावरण माता के जयकारे से गुंजायमान रहा। कलश शोभायात्रा पूरे धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकली गई।
रास्ते भर भक्तगण भक्तिभाव में लीन झूमते-गाते वापस पूजा स्थल तक आए। इस दौरान विनय कुमार और राजमंगल राय ने बताया की सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए शांत माहौल में कलश शोभा यात्रा निकाला गया है। माँ काली के पांच दिवसीय पूजा कार्यक्रम का आज पहला दिन है। 7 नवंबर को हवन के साथ इस आयोजन का समापन होना है।