BIG NEWS : बिहार में एकसाथ 250 जवान पड़े बीमार, प्रशासनिक गलियारे में मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती, जतायी साजिश की आशंका

Edited By:  |
Reported By:
 250 soldiers died simultaneously in Bihar  250 soldiers died simultaneously in Bihar

SUPAUL :सुपौल में इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं और 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए लगभग 250 जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये हैं, जिन्हें आनन-फानन में वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

एकसाथ 250 जवान पड़े बीमार

बताया जा रहा है कि इन सभी ट्रेनी जवानों की तबीयत भोजन करने के बाद अचानक खराब हो गयी। जवानों को उल्टी और दस्त होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है पूरे बिहार के सभी जिले से करीब 400 पीएसआई जवान सुपौल के वीरपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

प्रशासनिक गलियारे में मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित तमाम आलाधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं।

कहीं साजिश तो नहीं!

वहीं, इस दौरान बीमार जवानों ने बताया कि लगातार ट्रेनिंग के दौरान खाना खराब मिल रहा था और इस खाने का लगातार विरोध किया जा रहा था, जिससे आज खाना के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवानों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और इस दौरान जब वहां जवान पहुंचे तो खाना बनाने की जगह पर सल्फास की पुड़िया देखी गई। लगातार जवानों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला जारी है।