JHARKHAND NEWS : रांची महिला फुटबाल लीग 20 जून से, 20 टीमें ले रही हिस्सा

Edited By:  |
20 JUNE SE RANCHI MAHILA FOOTBALL LEAGUE 20 JUNE SE RANCHI MAHILA FOOTBALL LEAGUE

रांची महिला फुटबाल लीग 20 जून से, 20 टीमें ले रही हिस्सा

रांची. राजधानी रांची में युवतियों के लिए फुटबॉल लीग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 20 जून से प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी और छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा. रविवार को स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने बताया कि क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए उनके पिता ने कई कार्य किये. दूसरे खेलों में फुटबॉल में नयी प्रतिभाओं को भी मौका मिलना चाहिए. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की तरफ से महिलाओं का फुटबाल आयोजित किया जा रहा है. इसमें उभरती और योग्य प्रतिभाओं को मदद किया जायेगा. मौके पर छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम भी मौजूद थे.

आसिफ नईम ने कहा कि आइपीएस अमिताभ चौधरी का खेलों में अनेक योगदान रहा. अब उनके नहीं रहने पर उनके परिजनों के सहयोग से रांची महिला फुटबाल लीग 2024 का आयोजन खेल गांव के दो ग्राउंड पर होगा. प्रतियोगिता के लिए 20 टीमों ने अब तक अपनी इंट्री करायी है. इसमें भारतीय फुटबाल टीम के लिए खेलनेवाली अष्टम उरांव भी नजर आयेंगी. खेल गांव में हर दिन चार मैच होंगे, जो लीग कम नॉक ऑउट आधार पर होंगी.