BIG NEWS : बिहार में बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी
ROHTAS :रोहतास में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। साथ ही 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है।
बेलगाम रफ्तार का क़हर
ये भीषण सड़क हादसा रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के NH-2 पर टेकारी शिवसागर के पास हुई है। बताया जा रहा है कि कैमूर जिले के उमापुर से 30 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर औरंगाबाद जिले के महुआधाम जा रहे थे, तभी रोहतास जिले के टेकारी के पास NH-2 पर हाइवा ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। सभी पीड़ित कैमूर जिले के उमापुर के बताए जा रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और तुरंत ही सभी घायलों को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया है। वहीं, शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी है।