वंशावली बनाने के नाम पर पैसा लेते कर्मचारी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


GODDA: जिला के सदर प्रखंड कार्यालय के हालका कर्मचारी राम सुचित महत्व के द्वारा वंशावली बनाने के नाम पर फिर एक बार रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. विभाग में तैनात कर्मचारी को रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिले के प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि एक युवक अपना वंशावली बनाने के लिए करमचारी साहब से कई दिन चक्कर काट रहे थे. लेकिन वंशावली नहीं बनाया जा रहा था युवक ने वंशावली बनाने वाले करमचारी राम सुचित महतो को कई बार गिड़गिड़ा कर भी कह रहा था. सर जरूरी है मेरा वंशावली बना दीजिए लेकिन साहब तो टालमटोल करते रहे थे युवक कर्मचारी साहब से बार-बार एक ही शब्द कह रहे थे. सर मेरे पास पैसा नहीं है आप मेरा वंशावली पर साइन कर दीजिए. लेकिन साहब का क्या मजाल जो बिना पैसा लिए वंशावली पर साइन कर दे.
पैसा दिए जाने के बाद कर्मचारी साहब ने वंशावली पर सिग्नेचर कर दिया. तब साहब से पूछा अब कोई दिक्कत तो नहीं ना सर वंशावली बनाने वाले कर्मचारी साहब ने कहा नहीं अब कोई दिक्कत है. हालांकि यह पूरा मामला प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोड्डा का है .हालाकी रिश्वत लेने वाले मामले पर अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने इस मामले पर कहा है हमें इस बात की जानकारी नहीं है. हमें मीडिया के माध्यम से ही मामले की जानकारी अभी मिली है इस मामले पर अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने कहा अगर कोई व्यक्ति रिश्वत ले रहा है और रिश्वत दे रहा है. तो कहा- विधि संगत जहां प्राथमिकी दर्ज हो अलीगल हमसे डिमांड की जा रही है. जांच कर और जांच करने वाले पदाधिकारी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे अंचला अधिकारी ने कहा हमें व्यक्तिगत रूप से अभी शिकायत नहीं किया है.
अंचला अधिकारी ने तो यह भी कह दिया जिससे रिश्वत लिया गया है उसके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराएं कि हमसे रिश्वतखोरी की मांग किया गया है अंचलाधिकारी ने कहा वीडियो वायरल मामले में जो भी सत्यता होगी फॉरेनसी के जो भी जांच होगी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.