BREAKING : रहस्यमयी बीमारी ने मचाया क़हर, अबतक 17 लोगों की हुई मौत, इलाके में मचा कोहराम, जिला प्रशासन अलर्ट


NEWS DESK : एक रहस्यमयी बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है। जी हां, बड़ी बात ये है कि इस रहस्यमयी बीमारी की वजह से अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में सभी 17 लोग तीन अलग-अलग परिवारों के हैं।
रहस्यमयी बीमारी ने मचाया क़हर
फिलहाल इस रहस्यमयी बीमारी के सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर रखा है। जी हां, ये पूरा मामला जम्मू-कश्मीर के राजौरी का है, जहां के बधाल गांव में रहस्यमयी बीमारी से अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
फिलहाल कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद इस गांव के लोग कोई भी सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने के बाद भी एक शख्स इस बीमारी से पीड़ित है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला प्रशासन अलर्ट
वहीं, इस बीमारी के सामने आने के बाद अब जिले के मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है और गांव को तीन भागों में बांट दिया है। पहले इलाके में वे परिवार शामिल हैं, जिनके घरों में ये बड़ी घटना हुई है। दूसरे में उन्हें रखा जाएगा, जो रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हैं। इन लोगों की लगातार निगरानी की जाएगी। इन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी में ट्रांसफर किया जाएगा और वहां जाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन-3 भी बनाया गया है, जिसमें बाकी के बचे हुए घरों को कवर किया जाएगा। इन सभी जोन में रहने वाले लोगों के लिए भोजन-पानी की निगरानी के लिए भी कर्मयारियों की तैनाती की जाएगी।