16वीं झारखंड राज्य खेलकूद प्रतियोगिता 2024 : जैप 1 की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन, दुमका की टीम बनी रनर अप

Edited By:  |
16 wi jharkhand rajya khelkood pratiyogita 2024 16 wi jharkhand rajya khelkood pratiyogita 2024

रांची: झारखण्ड़ की राजधानी रांची में चले तीन दिवसीय16वीं झारखंड राज्य खेलकूद प्रतियोगिता2024का बुधवार को समापन हुआ. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. साल2019में खेलकूद प्रतियोगिता हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम आगे नहीं हो पाया.24विभिन्न स्पर्धा में6टीमों ने पार्टिसिपेट किया.

इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि अगर खिलाड़ी और प्रशिक्षक कड़ी मेहनत करेंगे तो विश्व स्तर पर होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है. इसीलिए सरकार खेलकूद को बढ़ावा देती है.

वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से ना सिर्फ खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है बल्कि उनका मानसिक विकास भी होता है और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का एक प्लेटफॉर्म तैयार होता है.

खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के दौरान झारखंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---