16 लाख रुपये से भरा ATM मशीन की लूट : बैंक प्रबंधन द्वारा काफी देर से थाने में घटना की सूचना देना सवालों के घेरे में
रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से जहां अपराधियों ने जिला समाहरणालय के पास स्थित पैसों से भरा का एटीएम मशीन लेकर फरार हो गया. एचडीएफसी की एटीएम मशीन में 16 लाख 11300 रुपये थे. सबसे बड़े आश्चर्य की बात है कि बैंक प्रबंधन ने रामगढ़ थाने में घटना की सूचना देने में 6 दिन लगा दिये.
जिला समाहरणालय जहां जिला स्तर के पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रशासन के लोग बैठते हैं, अधिकारी बैठते हैं. वहां से 200 मीटर दूर रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग एनएच-23 पर चोरों का दुस्साहस देखने को मिला. अपराधियों ने रात में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को काटकर अपने साथ उठाकर ले गए. बैंक कर्मी के द्वारा रामगढ़ थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार एटीएम मशीन में 16 लाख 11 हजार 300 रुपये थे. इस पूरी घटना के बाद जहां एक ओर अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला वहीं घटना की जानकारी 6 दिनों के बाद एचडीएफसी बैंक के प्रबंधन द्वारा थाने में दी गई जो सवालों के घेरे में है.