JAC 12th Arts, Commerce Result 2023 : 12वीं कॉमर्स,आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट हुआ जारी


रांची:-झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC)के छात्रों को कक्षा 12वीं आर्ट्स कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है।झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)आज कक्षा12कला,वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्टjacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, और jharresults.nic.in पर भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा। पिछले हफ्ते, JAC ने मैट्रिक और कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए। 10वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत 95.38% और कक्षा 12 विज्ञान में उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45% रहा।
इस साल, लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स जेएसी कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। पिछले हफ्ते, JAC ने कक्षा 10 वीं मैट्रिक और कक्षा 12 वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की।
इंटर कला में कुल 2लाख 25 हजार 946 छात्र छात्राएं हुए थे परीक्षा में शामिल
प्रथम श्रेणी मे 97,051
द्वितीय श्रेणी में 1,13018
तृतीय 6782
कुल 2,16,856
इंटर वाणिज्य में कुल 28,382 छात्र-छात्राएं हुए थे परीक्षा में शामिल
प्रथम श्रेणी मे 19,891
द्वितीय श्रेणी में 5,162
तृतीय 94
कुल 25,147