Bihar : 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कल, कई प्रदेश के खिलाड़ियों का लगा जमावड़ा

Edited By:  |
 11th National Senior Beach Kabaddi Competition begins tomorrow  11th National Senior Beach Kabaddi Competition begins tomorrow

BODHGAYA :भारतीय कबड्डी महासंघ और बिहार राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष-महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 अगस्त 2024 को बोधगया में होने जा रहा है।

इसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है। 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी के आयोजक बिहार राज्य कबड्डी के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बोधगया में दूसरी बार कालचक्र मैदान में हो रहा है। कल उद्घाटन मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में गया के एसपी आशीष भारती और विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी प्रेरणा कुमार और इंटरनेशनल खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, मंजीत चिल्लर, एल. श्रीनिवास रेड्डी, तेजस्विनी बाई, ममता पुजारी, बनानी शाह कल शाम 5 बजे उद्घाटन में मौजूद रहेंगे। यह प्रतियोगिता डे-नाइट होगा।

इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, रेलवे एवं सर्विसेस की पुरुष एवं महिला की टीम भाग लेगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर भारतीय टीम की भी घोषणा की जाएगी। 11वीं नेशनल बीच कबड्डी 9 से 11 अगस्त तक चलेगा। 11 अगस्त को समापन के दिन भारत के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी मौजूद रहेंगे। नेशनल बीच कबड्डी में बिहार की तरफ से पुरुष एवं महिलाओं की टीम घोषित की गई।

(बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट)