छठ घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर हुआ मारपीट : 6 महिला समेत 11 लोग घायल, घायलों में दो रेफर

Edited By:  |
11 people including 6 women injured, two among the injured referred 11 people including 6 women injured, two among the injured referred

नवादा:-नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कुम्हरुआ गांव में सोमवार की शाम छठ घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक ही पक्ष के11लोग घायल हो गयें,जिसमें6महिलाओं में3छठ व्रती और5पुरुष शामिल हैं। घायलों को पुलिस एवं परिजनों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।


डॉ. गुलाम अनीश ने बताया कि घायलों में कुम्हरुआ गांव के विनय कुमार पिता मनोज पासवान,मनीष कुमार पिता लालू पासवान,कौशमी देवी पति सदानंद पासवान,दामाद सिंटू पासवान पिता नगेंद्र पासवान,मुन्ना देवी पति माणिकचंद पासवान,सुगंति देवी पति मनोज पासवान,मधु कुमारी पति लक्ष्मण पासवान,जयमंती देवी पति मुसाफिर पासवान,सुधा देवी पति लालू पासवान,चंचल देवी पति सिंटू पासवान एवं शिवानी कुमारी पति इंदल पासवान शामिल है।चिकित्सक ने कहा कि घायल क़ौशमी देवी और मनीष कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।वहीं अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

नवादासेदिनेश कुमार की रिपोर्ट