Bihar : एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, राज्यपाल के साथ-साथ कई गणमान्य रहे मौजूद

Edited By:  |
 10th foundation day celebration of SK Mandal Group of Institutions concluded with great enthusiasm  10th foundation day celebration of SK Mandal Group of Institutions concluded with great enthusiasm

SAMASTIPUR :एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एसके मंडल, सचिव मोनी रानी एवं उपस्थित सांसदों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

संस्थागत परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान के बाद राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, स्थानीय सांसद शाम्भवी चौधरी, महाराजगंज सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात चेयरमैन एसके मंडल और सचिव मोनी रानी ने राज्यपाल सहित सभी सम्मानित अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत एसके मंडल ने स्वागत भाषण दिया।

समारोह में उपस्थित नर्सिंग, फॉर्मेसी एवं पैरा मेडिकल के विद्यार्थियों ने 100% समर्पण एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की 10 वर्षों की सफल यात्रा की सराहना की, जिसने सुदूर क्षेत्रों में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के प्रकाश का प्रसार किया है। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र संपूर्ण रूप से सामाजिक सेवा एवं मानवता की सेवा है, जिसमें धैर्य, समर्पण एवं निष्ठा की प्रतिदिन परीक्षा होती है।

मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान प्राप्ति के लिए ध्यान आवश्यक है और ध्यान के लिए एकाग्रता, जो शांत वातावरण में ही संभव है। उन्होंने कहा कि इसी कारण प्राचीन काल में शिक्षण संस्थान दूरदराज एवं एकांत स्थानों पर स्थापित किए जाते थे। उन्होंने 'विद्या ददाति विनयम्...' श्लोक उद्धृत करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया और कहा कि शिक्षा एवं ज्ञान का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत लाभ न होकर संपूर्ण समाज एवं राष्ट्र के कल्याण के लिए होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है, जब उसमें करुणा और दया का भाव समाहित हो। उन्होंने 'श्रद्धावान लभते ज्ञानम्' का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रद्धा और समर्पण से ही सच्चे ज्ञान की प्राप्ति होती है।

राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर का भाषण:

उन्होंने कहा कि एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दे रहा है, वह सराहनीय है। इस संस्थान ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया है, जिससे छात्रों को बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

स्थानीय सांसद शाम्भवी चौधरी का संबोधन:

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। नर्सिंग, फॉर्मेसी और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही समाज को स्वस्थ बनाए रखती है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का संबोधन:

उन्होंने कहा कि एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों से युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा मिल रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर का संबोधन:

उन्होंने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है और इसमें कार्य करने वाले लोगों को धैर्य, निष्ठा और समर्पण के साथ काम करना चाहिए। विद्यार्थियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने ज्ञान का उपयोग समाज और देश के हित में करें।

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता इं. अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में शिक्षा के विकास में एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। इस संस्थान ने ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान और प्रतिभा का उपयोग समाज और राष्ट्र के उत्थान में करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व भी है, जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन आरजे विजेता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन सिन्हा द्वारा किया गया। अतिथियों ने एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न कॉलेजों एवं पाठ्यक्रमों की सराहना की और उनके लाभों पर विस्तृत चर्चा की।

एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित संस्थान

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मधेपुरा

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, पूर्णिया

विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, समस्तीपुर

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट, समस्तीपुर

सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, पटना

उपलब्ध पाठ्यक्रम: नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल, आईटी एवं मैनेजमेंट

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी पल्लवी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थान की सभी शाखाओं के हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।