BIG BREAKING : बिहार में 101 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, अधिसूचना जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
101 DSP transferred in Bihar 101 DSP transferred in Bihar

BIG BREAKING :इस वक्त प्रशासनिक गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार में इंस्पेक्टर से DSP बने 101 पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कई जिलों में विशेष जांच डीएसपी के रूप में इनकी तैनाती की गयी है।

बिहार में 101 डीएसपी का हुआ तबादला

इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है। कई डीएसपी की पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालय में की गई है। कई डीएसपी की पोस्टिंग निगरानी विभाग में की गई है। अधिकांश डीएसपी की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है। आप नीचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)