गुजरात से कार से छपरा पहुंची युवती कोरोना पॉजिटिव, कार में युवती के साथ दो और लोग सवार थे


CHHAPRA: गुजरात के बड़ोदरा से कार से छपरा आ रही एक नवयुवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. युवती अपनी बड़ी बहन और छपरा के इनई निवासी युवक के साथ आई थी. जब तीनों छपरा के श्यामचक इलाके से गुजर रहे थे तभी उन्हें चेक पोस्ट पर रोका गया. पुलिसवालों को जब पता चला कि वे लोग गुजरात से आ रहे हैं तो उनको जांच के लिए कहा गया.
जांच रिपोर्ट आने के बाद 16 वर्षीय नवयुवती जो गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली है उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि दो अन्य का रिपोर्ट निगेटिव आया है. पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इनई गांव पहुंचे और इलाके को सील कर सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया.
इनई में युवक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र बड़ोदरा में एविएशन का कोचिंग संचालित करता है और दोनो युवतियां उनके दोस्त की बहन हैं जिनको पटना में कोचिंग को लेकर बैंक का कुछ पेंडिंग वर्क पूरा करना था. इसी के लिए उन्होंने यात्रा करने के लिए पास बड़ोदरा प्रशासन से बनवाया था.
बहरहाल अब सारण जिला प्रशासन उनके यात्रा विवरण को खंगालने में लगा है और उनके संपर्क में आये लोगों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है. वहीं सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिस समय तीनों को श्यामचक स्थित चेक पोस्ट पर रोका गया था उस समय ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों की जांच भी कराई जा रही है.