BIG NEWS : शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा, सिलेंडर में आग लगने से 10 लोग बुरी तरह झुलसे, बेहतर इलाज के लिए रेफर
Edited By:
|
Updated :24 Jul, 2024, 03:30 PM(IST)
Reported By:
KATIHAR : कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ। सिलेंडर में आग पकड़ने से 10 लोग झुलस गए। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
आनन-फानन में सभी को प्राणपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। इनमें एक शख्स की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
वहीं, ये भी बात सामने आ रही है कि इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों से ड्रेसिंग के पैसे भी मांगे गये हैं। परिजनों ने इसकी शिकायत सदर अस्पताल के पदाधिकारी से की है।