BIHAR : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की 10 पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

Edited By:  |
Reported By:
 10 books of Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh launched  10 books of Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh launched

PATNA : पटना पुस्तक मेला में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की 10 पुस्तकें बिहार सपना और सच, झारखंड संपन्न धरती उदास बसंत, झारखंड चुनौतियां भी अवसर भी, राष्ट्रीय चरित्र का आईना, भविष्य का भारत, पतन की होड़, सरोकार और संवाद, अतीत के पन्ने, ऊर्जा के उत्स और समर के शेष पुस्तकों का लोकार्पण हुआ.

पुस्तक का लोकार्पण इम्तियाज अहमद, पूर्व डीजीपी डीएन गौतम, पूर्व मुख्य सचिव बीएस दुबे, बिहार म्यूज़ियम के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा, विनय कुमार द्वारा हुआ. पत्रकार अनंत विजय ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरिवंश जी इस पुस्तक से नए पाठक और नए पत्रकार इस किताब से अपने आप का ज्ञान बढ़ाएंगे.

हम सब इस पुस्तक से हरिवंश जी के अनुभव से हम सब ज्ञानवर्धन करेंगे. हम मोबाइल को छोड़ कर पुस्तकालय में जन होगा. विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए ख़ुदा वक़्स लाइब्रेरी के पूर्व निदेशक इम्तियाज अहमद ने कहा कि 1857 का विद्रोह अपने असफलता के बाद भी हमारा स्वर्णिम काल था. पत्रकारिता का योगदान आजादी से लेकर अभी तक महत्वपूर्ण हैं. संस्कृतिकर्मी विनय कुमार ने कहा कि हरिवंश जी दार्शनिक पत्रकार हैं. कार्यक्रम का संचालन अनीश अंकुर ने किया.