युवक ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह की कोशिश : पूरी वारदात CCTV में हुई कैद, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
yuwak ne petrol chhidak ki aatmhatya ki koshish yuwak ne petrol chhidak ki aatmhatya ki koshish

बगहा : बिहार के बगहा से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया और फिर सड़क पर इधर उधर छटपटाते हुए भागने लगा। अचानक रास्ते पर ऐसा मंजर देख सभी सहम गए।

पूरा मामला बगहा के रामनगर इलाके का है जहां 28 वर्षीय युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। खुद को आग लगाते हुए उसकी वीडियो CCTV में कैद हो गई। पड़ोसियों के बीच बचाव के बाद भी उसका आधा शरीर आग की चपेट में आ गया।

स्थानीय लोगों ने दर्द से छटपटाते युवक को आनन -फानन में स्थानीय पीएचसी पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान नगर के सोनार पट्टी निवासी संजय कुमार सोनी पिता परशुराम सोनी के रूप में की गई है।

वहीँ थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा ने बताया इस मामले से जुड़ा किसी आवेदन नहीं मिलने के कारण इस बारे में हम अनिभिज्ञ है।