Bihar Politics : युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा : पूरी नहीं हुई मांग तो....

Edited By:  |
Reported By:
 Youth Congress uproar IN SUPAUL  Youth Congress uproar IN SUPAUL

SUPAUL : सुपौल में युवा कांग्रेस ने हल्लाबोल विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला, जिसमें सैकड़ों महिला और युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता शामिल हुए। वहीं, यह विरोध मार्च कांग्रेस कार्यालय से निकला और शहर के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहे से गुजरते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा, जहां युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण कुमार झा ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा।

उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और महिला मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार की गलत नीति के खिलाफ है।

उन्होंने कहा अब तक वृद्धापेंशन बिहार के लोगों को महज 400 रुपये दिए जा रहे हैं जबकि कई अन्य राज्यों में 3000 से ₹4000 तक वृद्धा पेंशन दी जा रही है। सरकार को इस और ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें पांच डिसमिल जमीन मुहैया तक नहीं की जा सकी है। साथ ही आरोप लगाया कि सत्ताधारी के लोगों को ही बांसगीत का पर्चा मिल रहा है।

केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे के निजीकरण समाप्त किया जाए। सुपौल विधानसभा इलाके में पड़ने वाले मरौना प्रखंड को सीधे मुख्यालय से जोड़ने का अभियान की शुरुआत की जाए ताकि इलाके के लोगों को आवागमन में असुविधा ना हो सके। इस कार्यक्रम में विद्यानंद कुमार, सुरेश कुमार, संतोष कुमार पासवान, सविता देवी, अनीता मौजूद रहे।