Bihar News : नवादा में हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

Edited By:  |
Youth came in contact with high tension electric wire in Nawada, died on the spot Youth came in contact with high tension electric wire in Nawada, died on the spot

नवादा:-खबर नवादा से है,जहां हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से एक30वर्षीय युवक की मौत हो गयी है,घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के फुलवरिया ग्राम की है। घटना की सूचना मिलते हीं हिसुआ विधायक नीतू कुमारी और नगर परिषद अध्यक्षा पूजा कुमारी मौके पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को हिम्मत और साहस दिया।


स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि11 हजार पावर की बिजली तार टूटकर गिर गया, जिसकी सूचना बिजली विभाग के जेई को दिया गया। बिजली मिस्त्री आया लेकिन वह बिजली तार नहीं जोड़ा। तार जोड़ने के लिए पैसे की डिमांड किया गया,जब गांव वाले नहीं दिया तो यूं हीं छोड़कर चला गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटा हुआ था तब हमलोग तार हटा दिया,हमलोग को लगा कि बिजली विभाग बिजली बंद कर दिया। लेकिन बिना तार जोड़े पुनः बिजली सप्लाई कर दिया,जिसके चपेट में आने30 वर्षीय उमेश यादव पिता कैलाश यादव की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची विधायिका नीतू कुमारी और हिसुआ नगर परिषद चेयरमैन पूजा कुमारी ने अंतिम संस्कार के लिए परिजन को आर्थिक सहयोग कर उचित न्याय दिलाने की बात कही।

नवादा से दिनेश कुमारकी रिपोर्ट