JHARKHAND NEWS : झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय रांची में हुई बैठक
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में प्रदेश अग्रणी संगठन एवं विभागों के चेयरमैन और अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.
बैठक में सभी विभागों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई.केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रत्येक विभाग कांग्रेस संगठन की ताकत है और सबको मिलकर आने वाले दिनों में जनता के बीच पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुँचाना होगा. उन्होंने संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को अपनी भूमिका को सक्रिय रूप से निभाने का निर्देश दिया.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी अग्रणी संगठन विभागों को15दिनों के भीतर अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि“झारखंड कांग्रेस को गांव-गांव, पंचायत-पंचायत तक सशक्त करना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए हर विभाग को धरातल पर काम करते हुए जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को पहुँचाना होगा.”
बैठक में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, पंचायती राज विभाग, सेवा दल, जवाहर बाल मंच, एनएसयूआई, लिगल सेल, सहकारिता विभाग, खेल विभाग, फिशरमैन विभाग सहित विभिन्न अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने अपने विभागों की गतिविधियों की जानकारी दी और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने का संकल्प दोहराया.
सभी विभागों को संगठन को सशक्त करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का टास्क दिया गया है.
बैठक में राजेश सिन्हा सन्नी, अभिलाष साहु, मंजूर अंसारी, केदार पासवान, उज्ज्वल तिवारी,, संगीता टोप्पो, विनय उरांव, नवीन सिंह, जेसाई मार्डी, शान्तनू मिश्रा, सरयू केवट, तपेश्वर नाथ मिश्र, अरेन्द्र सिंह, ओंकर नाथ पांडेय, एस तारिक अनवर शामिल हुए.
 
                                




