लोहरदगा में एथलेटिक्स को बढ़ावा देंगे धीरज प्रसाद : युवा एथलेटिक्स से दूर हो रहे, साहू ने जताई चिंता
लोहरदगा:-पूर्व राज्यसभा सांसद एवं खेलों के प्रति लंबे समय से सक्रिय रहे धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने की दिशा में अहम पहल करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी तेजी से एथलेटिक्स जैसे मूलभूत खेलों से दूर होती जा रही है जो चिंता का विषय है। एथलेटिक्स न सिर्फ शारीरिक मजबूती प्रदान करता है बल्कि अनुशासन, धैर्य और संघर्ष की भावना भी विकसित करता है।

साहू ने कहा कि मोबाइल, सोशल मीडिया और सीमित संसाधनों के कारण बच्चों और युवाओं का रुझान खेल के मैदानों से कम होता जा रहा है। पहले एथलेटिक्स वह आधार था जिससे खिलाड़ी आगे चलकर अन्य खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते थे लेकिन आज की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में प्रतिभाशाली एथलीटों की कमी देखने को मिल सकती है।
पूर्व राज्यसभा सांसद ने लोहरदगा एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों से संगठन को और अधिक सक्रिय करने की अपील की । उन्होंने कहा कि नियमित प्रशिक्षण शिविर विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं और ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे लाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रशासन शिक्षा विभाग और खेल संगठनों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।

धीरज प्रसाद साहू ने यह भी कहा कि वे स्वयं एथलेटिक्स को पुनर्जीवित करने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। चाहे वह संसाधनों की व्यवस्था हो प्रतियोगिताओं का आयोजन हो या खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए प्रेरित करें। अंत में उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक सामूहिक प्रयासों से लोहरदगा से राज्य और देश स्तर के उत्कृष्ट एथलीट तैयार किए जा सकते हैं।





