मोछ ऐंठने को लेकर हुए विवाद : घर में घुसकर युवक को पीटा, इलाज के दौरान मौत

Edited By:  |
Young man beaten after breaking into house, dies during treatment Young man beaten after breaking into house, dies during treatment

नालंदा:-नालंदा जिले के भागनबीघा ओपी क्षेत्र के मोरातालाव गांव में मोछ ऐंठने को लेकर हुए विवाद में युवक की घर में घुसकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक द्वारिका पासवान का पुत्र पवन कुमार है। युवक पिछले 1 साल से पानीपत में रहकर मजदूरी करता था और वह शनिवार को ही पानीपत से अपने गांव मोरातालाब लौटा था।

स्नान करने के बाद गली में मोछ ऐंठा तो गोतिया के लोगों को लगा उसे देखकर मोछ ऐंठ रहा है। इसी दौरान विवाद हुआ और घर मे घुसकर मारपीट किया । परिजनों ने बताया कि पिछले तीन सालों से अपने ही गोतिया से गली और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।


इसी विवाद के कारण घर में घुसकर ईंट पत्थरों से पिट पिट कर हत्या कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने लेकर आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपी सरयुग पासवान के ऊपर भी ईट पत्थरों से हमला कर दिया। गनीमत यह रही की पुलिस मौके के पर मौजूद थी अन्यथा मॉब लिंचिंग की घटना भी घट सकती थी। परिवार के लोगों का आरोप है उसका गोतिया दबंग प्रवृत्ति का है।

अक्सर वह किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर भागनबीघा थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। इस मामले में फिलहाल सरयुग पासवान को हिरासत में लिया गया है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।