Jharkhand News : कांग्रेस प्रभारी अकेले मिले सीएम से, शुरू हुई चर्चा

Edited By:  |
Congress in-charge met CM alone, discussion started Congress in-charge met CM alone, discussion started

झारखंड:-झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू इन दिनों झारखंड दौरे पर है। इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रभारी ने13नवंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की । लेकिन यह मुलाकात अब कई सवालों खड़े के घेरे में है। प्रभारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात अकेले की जब की आम तौर पर प्रभारी के प्रदेश नेतृत्व भी होता है, लेकिन इस मुलाकात में न तो प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे न ही विधायक दल के नेता।


वहीं इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रभारी को मुख्यमंत्री आवास से बुलावा आया था, इसलिए हम लोग बिना बुलावे के लटकन के साथ नहीं जा सकते। जो मंत्री प्रभारी के साथ मुख्यमंत्री आवास तक पहुँचे थे,उन्हें भी भीतर जाने की अनुमति नहीं मिली और उन्हें बाहर ही रोक दिया गया।