बीती रात एक साथ तीन घरों में लाखों का सामान चोरी : चोरों ने घर में बैठकर शराब का भी किया सेवन

Edited By:  |
Thieves also consumed alcohol while sitting at home Thieves also consumed alcohol while sitting at home

कोडरमा:- जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद स्थित बैद्यनाथ नगर में बीती रात अज्ञात चोरों एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया गया है। गृहस्वामी अनिल साव ने बताया कि रविवार दोपहर वे अपने पूरे परिवार के साथ नवलशाही स्थित अपने पैतृक गांव एक समारोह में सम्मिलित होने गए हुए थे। सोमवार की सुबह उन्हें झुमरीतिलैया स्थित उनके आवास के बगल में रहने वाले पड़ोसियों ने दूरभाष से सूचनादी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद वे नवलशाही से झुमरीतिलैया स्थित अपने आवास पहुंचे। यहां आने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। वहीं जब वे कमरे के अंदर प्रवेश किए तो वहां की हालत देखा कि उनके कमरे में रखा अलमीरा खुला हुआ था और उसमें रखा सारा सामान गायब था। इसके साथ ही उन्होंने देखा कि कमरे में पलंग में रखा सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। उन्होंने जब जांच पड़ताल की तो पाया कि उनके अलमीरा में रखा तीन लाख रुपए नगद और लगभग30ग्राम सोने के जेवरात जिसका अनुमानित कीमत लगभग4लाख रुपए होगा गायब थे। इसके साथ ही घर में रखा म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान भी चोरी हो चुका था।


उन्होंने बताया कि उनके आवास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है, साथ ही किचन में रखा ड्राई फ्रूट्स भी किचन में बिखरा पड़ा था। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि उक्त चोरों ने उनके आवास में बैठकर आराम से शराब का भी सेवन किया है। उन्होंने बताया कि उनके किचन में रखा कच्चा पनीर गायब है, जबकि च्यवनप्राश का ढक्कन खुला हुआ था और उसका भी सेवन चोरों द्वारा किया गया था।


इसके अलावे उक्त मोहल्ले में दो अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें मनोज कुमार नामक एक व्यक्ति के मकान में किराए में रहने वाले मनीष कुमार जो पेशे से एम आर हैं, उनके घर में चोरों ने धावा बोला है। चूंकि मनीष कुमार रविवार को छुट्टी हेतु अपने गांव गए हुए थे, इसलिए अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनके आवास में क्या और कितने की चोरी हुई हैं। इसके साथ ही चोरों ने एक अन्य घर को अपना निशाना बनाया है हालांकि उक्त मकान में मकान मालिक के जाग जाने के कारण चोरों द्वारा वहां चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका।


इधर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिसबल को घटनास्थल पर भेजा गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।