जनता व विधायक के बीच नोंक झोंक का वीडियो वायरल : आप मुझे वोट मत देना, स्थानीय विधायक-निशा सिंह

Edited By:  |
You should not vote for me, local MLA- Nisha Singh You should not vote for me, local MLA- Nisha Singh

आजमनगर:-सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्थानीय विधायक और एक ग्रामीण के बीच कहा-सुनी होते देखा व सुना जा रहा है। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं। यह वीडियो कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अमरसिंहपुर पंचायत अन्तर्गत राघोपुर का बताया जा रहा है। जहां भाजपा के विधायक व राजवंशी समाज के एक व्यक्ति पर गुस्सा करते हुए नज़र आ रही हैं।


बताते चलें कि विधायक से नाराज़ व्यक्ति ने स्थानीय विधायक निशा सिंह को देखते ही कहा चुनाव नजदीक आते ही वोट मांगने के लिए क्षेत्र में आ गई जब मुझे आपकी जरूरत थी उस वक्त आने मेरी मदद नहीं किया था। इतना सुनते ही विधायक के द्वारा लगातार अपनी बातों को सुनाया गया और कहा कि जो काम मेरे द्वारा हो सकता है मेरे द्वारा किया गया है, जिसका प्रमाण कई वीडियो में दिखाया गया है। एक आप के वोट नहीं देने से मुझे कुछ नहीं होगा, मेरे साथ मेरी जनता है।


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक अपने समर्थकों के साथ राजवंशी समाज के व्यक्ति को कड़ी फटकार लगाते हुए दिख रही हैं।


वहीं वाइरल वीडियो के बारे में विधायक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजवंशी समाज के एक व्यक्ति द्वारा नाराजगी जताई जा रही थी। जिसको लेकर हमने उन्हें अपने क्षेत्र के सभी विकास कार्यों से अवगत कराते हुए कहा विधानसभा में भी मेरे द्वारा कई बार सवाल किया गया है, जो मेरे अधिकार क्षेत्र में है वो मेरे द्वारा किया गया है और आप मुझे वोट मत देना आप के एक वोट की मुझे कोई जरूरत नहीं है।