योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश : मंत्री जोबा मांझी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक
पाकुड़: मंत्री,महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग- सह- प्रभारी मंत्री,पाकुड़-सह-अध्यक्ष,जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति(20 सूत्री) जोबा मांझी ने गुरुवार को पाकुड़ जिले का दौरा किया. इस दौरान मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन,पुलिस अधीक्षक एच. पी.जनार्दनन,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार,20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव,अध्यक्ष जिला परिषद जूली खिष्टमुनि हेंब्रम,अध्यक्ष नगर परिषद सम्पा साह,उपाध्यक्ष जिला परिषद अशोक भगत,कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी सभी विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य 20 सूत्री सदस्य उपस्थित हुए.
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने सभी को पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की विभागवार जानकारी दी.
बैठक के दौरान मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करने एवं आम जनों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया.