BIHAR ELECTION 2025 : राजद नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव सोमवार को झाझा से करेंगे नामांकन
Edited By:
|
Updated :19 Oct, 2025, 05:24 PM(IST)
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव सोमवार यानि 20 अक्टूबर 2025 को जमुई जिला समाहरणालय में झाझा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. इस आशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है.
उन्होंने बताया कि जनसेवा की लंबी विरासत को मजबूती प्रदान करने के लिए तथा लालू प्रसाद के विचार और तेजस्वी के कार्यों के प्रति आमजन का जुड़ाव तेजी से कैसे हो इसके लिए जनता के बीच में जनता के मुद्दे पर जाने का काम करेंगे.
जयप्रकाश नारायण यादव ने स्वयं झाझा की जनता से अपील की है कि भारी संख्या में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर तेजस्वी के नेतृत्व में बेहतर बिहार और झाझा बनाने की कार्यो को मजबूती प्रदान करें.