सुपौल में दर्दनाक हादसा : बाइक की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर, डीएमसीएच रेफर

Edited By:  |
supol mai dardanaak hadsa supol mai dardanaak hadsa

सुपौल : बड़ी खबर बिहार के सुपौल से है जहां जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रविवार को मोटरसाइकिल की चपेट में 3 बच्चे आ गये. हादसे में 2 बच्चे की मौत हो गई. वहीं 1 बच्चे की हालत गंभीर है.

जानकारी के अनुसार राजस्थान के चूरू जिला अंतर्गत सुजानगढ़ गांव निवासी महेश मंडल अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 होकर सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था. इसी दौरान हरियाही स्थित हर्ष पेट्रोल पंप से पश्चिम पुल के निकट सड़क पार कर रहे 3 बालक उसकी मोटरसाइकिल की चपेट में आ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मोटरसाइकिल चालक भी गिर पड़ा, हालांकि उसे मामूली चोटें आईं. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों घायल बच्चों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दो अन्य को गंभीर स्थिति में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं तीसरे बालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतकों की पहचान हरियाही पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी राम प्रसाद मंडल के 8 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और अर्जुन मंडल के 6 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल मयंक कुमार (6 वर्ष) का इलाज डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह तथा थानाध्यक्ष सियावर मंडल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक महेश मंडल को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.