येलो अलर्ट : झारखंड मौसम विभाग के अनुसार आज से 5 दिनों तक प्री मॉनसून एक्टिविटीज की वजह से बारिश की संभावना

Edited By:  |
Reported By:
yellow alert yellow alert

रांची: झारखंड मौसम विभाग ने आने वाले5दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य में आने वाले5दिनों तक प्री मॉनसून एक्टिविटीज की वजह से बारिश के आसार बढ़े हैं.

आज और कल झारखंड के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 16 मार्च को राज्य के सभी जिलों में मध्यम और हल्के दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए बताया गया है कि बारिश के दौरान कोई भी व्यक्ति पेड़ के नीचे खड़े ना रहें.