यात्रीगण कृपया ध्यान दें! : कुड़मियों के आंदोलन की वजह से आज चौथे दिन भी रांची रेलमंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Edited By:  |
Reported By:
yatrigan kripya dhyaan dai! yatrigan kripya dhyaan dai!

रांची: कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मियों के आंदोलन की वजह से आज चौथे दिन भी रांची रेलमंडल से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी. रांची रेलमंडल की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को भी ठप रहा. कुड़मियों के आंदोलन की वजह से तीन दिनों से आद्रा मंडल,चक्रधरपुर,खड़गपुर और रांची रेलमंडल से जुड़ने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित चल रही है. इसके कारण रांची मंडल की ट्रेनों का परिचालन अस्त–व्यस्त हो गया है.

कुड़मी समाज द्वारा आद्रा मण्डल के कोटशिला स्टेशन पर आहूत धरने एवं खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन तथा आद्रा मण्डल के कुसतौर स्टेशन पर रेल पटरी पर दिनांक 05/04/2023 से रेल चक्का जाम करने की वज़ह से रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेगी.

1. ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी–आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल–रांची मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 03597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 08/04/2023 को रद्द रहेगी.

5.ट्रेन संख्या 13352-अल्लपुजा(एलेप्पी)-धनबाद एक्सप्रेस

6.ट्रेन संख्या 18036/18035- हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन

7.ट्रेन संख्या 18616/18615-हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस

8.ट्रेन संख्या 22824-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस

9.ट्रेन संख्या 22891-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

10.ट्रेन संख्या 22892-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस

11. ट्रेन संख्या15028- गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस

12. ट्रेन संख्या 18623-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस

13. ट्रेन संख्या 13319-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस

14ट्रेन संख्या 05671-कामाख्या –रांची एक्सप्रेस

15. ट्रेन संख्या 12818-आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस

16. ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद –रक्सौल एक्सप्रेस


Copy