बड़ा हादसा : किशनगंज में यात्रियों से भरी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर..मची अफरा-तफरी
Edited By:
|
Updated :01 Jun, 2022, 08:20 AM(IST)
Reported By:


किशनगंज-बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से हैं..यहां सिवान से सिलीगुड़ी जा रही बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए बाहर जा गिरी..इसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बस में कुल 35 सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार समाहरणालय के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर यह बस खड़ी थी.इस दौरान बस में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। बस पर सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए,घायलों का इलाज सदर अस्पताल किशनगंज में चल रहा है... टक्कर इतना जबर्दस्त था कि सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए बस सर्विस रोड पर आ गिरी.हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है वहीं ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया है...