जल संसाधन विभाग का X अकाउंट हुआ था हैक : जर्मनी के राष्ट्रपति का हैंडल बनाए जाने की खबर भ्रामक, विभाग का स्पष्टीकरण

Edited By:  |
Reported By:
 X account of Water Resources Department was hacked  X account of Water Resources Department was hacked

PATNA :कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमायर का आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट हैक करके उसे जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार नाम दे दिया गया है। ऐसी खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे है।

हकीकत यह है कि जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) एकाउंट (@WRD_Bihar) को ही कुछ दिन पूर्व अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया था। विभाग द्वारा अगले ही दिन इसकी सूचना एक्स की सपोर्ट टीम के साथ-साथ बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी दे दी गई थी।

पिछले कुछ दिनों में ही हैकर द्वारा एक्स एकाउंट का नाम और हैंडल कई बार बदला जा चुका है और इस हैंडल से ऐसी सामग्री पोस्ट की गई, जिनसे जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार का कोई संबंध नहीं है।

जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार का यह आधिकारिक एक्स एकाउंट पहले से ही एक्स की ओर से ग्रे चेक (सरकारी संस्थान का हैंडल) के साथ वेरिफाइड भी है। इसे हैक करने के बाद साइबर अपराधियों ने इसका नाम और हैंडल कई बार बदला है। सबसे पहले इसे "CHINA AI" (@JKennedyTruth) के रूप में बदला गया। फिर इसे "Anonymous group" (@AnonymousAPTg) कर दिया गया। बाद में इसे "Stargate U.S." (@Stargate_GOV), फिर "UN State" (@UNstatenation) और फिर "Marcelo Rebelo" (@ChapuDanielgov) के रूप में परिवर्तित किया गया। हाल में इसे पुन: परिवर्तित कर ‘’Frank Steinmeier" (@FrankWalterGER) नाम से अपडेट किया गया था।

जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा एकाउंट हैक होने के अगले ही दिन एक्स की सपोर्ट टीम से संपर्क किया गया और विभाग के ऑफिशियल एकाउंट को पुनः बहाल करने का अनुरोध किया गया। ऐसा लगता है कि एक्स की सपोर्ट टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इसके नाम को बदल कर पुन: जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार किया गया है। इस संबंध में एक्स के आधिकारिक ई-मेल का विभाग को इंतजार है।

इस ऑफिशियल एक्स एकाउंट से जिन 77 लोगों को फॉलो किया जा रहा है, उनमें से ज्यादातर बिहार के ही हैं, जिन्हें पहले ही जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की सोशल मीडिया टीम द्वारा फॉलो किया गया था।

इस संबंध में जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने सभी नागरिकों, मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि मीडिया में चल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें और जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक स्रोतों से जारी होने वाली जानकारियों पर ही भरोसा करें।

उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और विभाग के ऑफिशियल एक्स एकाउंट को हैक किये जाने की शिकायत बिहार पुलिस के साइबर सेल से भी की जा चुकी है।