विश्व इमरजेंसी मेडिसिन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन : डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती अस्पताल के कार्यक्रम में डॉक्टर्स का हुआ जुटान
PATNA :विश्व इमरजेंसी मेडिसिन दिवस के मौके पर डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती अस्पताल, राजेंद्र नगर, रोड न.-2 के द्वारा महाराणा प्रताप भवन में एक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सामान्य जीवन में आने वाले चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति को समझने और सही तरह से उसका निस्तारण करने की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम से हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती अस्पताल के मुख्य प्रबंध निदेशक और इमरजेंसी मेडिसिन के चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार सिंह द्वारा की गयी। कार्यक्रम में बतौर वक्ता इमरजेंसी मेडिसिन के चिकित्सक अतुल कुमार तिवारी और डॉ. घनश्याम तिमिल्सिना उपस्थित थे।
डॉ. अतुल कुमार तिवारी द्वारा ACLS और BLS की भी शिक्षा दी गयी। साथ ही इस कार्यक्रम में कई अन्य अस्पतालों के भी चिकित्सक मौजूद थे। कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।